छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली दो दर्जन लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से सोमवार को हुआ. इस वजह से यात्री काफी परेशान रहे. छपरा जंक्शन से खुलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनों का घंटों विलंब से परिचालन किया गया. भीषण गरमी और धूप के कारण ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री बेहाल रहे. छपरा से दुर्ग जाने वाली अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन तीन तीन घंटे विलंब से हुआ,
जबकि बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का एक घंटे विलंब से परिचालन किया गया. बताया जाता है कि छपरा जंकशन पर आकर पुनः वापस लौटने वाली ट्रेनों का आगमन विलंब से होने के कारण परिचालन विलंब से किया गया. लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन ओरिजनेटिंग स्टेशनों से ही विलंब से हो रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का आगमन विलंब से हो रहा है और यहां से ट्रेनें विलंब से प्रस्थान कर रही है.