31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया राज की 46 सौ एकड़ जमीन पर कब्जा

कार्रवाई. कब्जा करने वालों पर चलेगा मुकदमा छपरा (सदर) : बिहार के छह तथा उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में बेतिया राज की 46 सौ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आयी है. ऐसी स्थिति में 1896 के बाद बेतिया राज की जमीन को बिना कोर्ट ऑफ वार्ड के किसी ने […]

कार्रवाई. कब्जा करने वालों पर चलेगा मुकदमा

छपरा (सदर) : बिहार के छह तथा उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में बेतिया राज की 46 सौ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आयी है. ऐसी स्थिति में 1896 के बाद बेतिया राज की जमीन को बिना कोर्ट ऑफ वार्ड के किसी ने जमीन का हस्तांतरण या लीज लिया है, तो वह पूरी तरह अवैध है.
ये जानकारी छपरा में पहुंचने के बाद बेतिया राज के व्यवस्थापक सह एडीएम मृत्युंजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यूपी के एलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली, मिरजापुर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, फैजाबाद तथा बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, छपरा, गोपालगंज, सीवान तथा पटना में जमीन है. हर जगह सरकार के राजस्व परिषद के निर्देश के आलोक में जमीन का आकलन तथा अतिक्रमणकारियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
15 जून को पटना में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के राजस्व परिषद के पदाधिकारियों की होगी बैठक : बेतिया राज की जमीन के व्यवस्थापक सह एडीएम मृत्युंजय कुमार के अनुसार बेतिया राज की जमीन का आकलन करने के लिए उत्तर प्रदेश तथा बिहार के राजस्व परिषद की संयुक्त बैठक 15 जून को बुलायी गयी है, जिसमें सभी जगह बेतिया राज की जमीन का आकलन कर अतिक्रमणकारियों को हटाने का कार्य किया जायेगा. जिन्होंने नियमानुसार जमीन की रजिस्ट्री नहीं करायी है,
वैसे लोगों को अतिक्रमणकारी मानते हुए उनके विरुद्ध अतिक्रमणवाद चलाया जायेगा. इस दौरान सारण के एडीएम अरुण कुमार सिंह, छपरा सदर डीसीएलआर संजीव कुमार ने बताया कि पांच जून, आठ जून, 12 जून तथा 16 जून को बेतिया राज की जमीन खास कर रिविलगंज में 2.25 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती तीन तिथि तक नहीं होने के बाद अब महज एक तिथि 16 जून बची है.
ऐसी स्थिति में एडीएम, डीसीएलआर के साथ-साथ बेतिया राज के प्रबंधक के अनुसार 16 जून के बाद बेतिया राज की जमीन पर रिविलगंज में रहने वाले लोगों को अतिक्रमणकारी मानते हुए उनके विरुद्ध अतिक्रमणवाद दायर करने तथा जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मालूम हो कि प्रशासन के नोटिस के बाद रिविलगंज, छपरा शहर के महमूद चौक, पोस्टल कॉलोनी, नयी बाजार आदि मुहल्लों में बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों के होश उड़ गये हैं. प्रशासन की सख्ती के कारण उनमें हड़कंप मचा है.
15 जून को यूपी-बिहार
की राजस्व परिषद की होगी बैठक
की तैयारियों में लगे जिला प्रशासन के पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें