बनियापुर : मानसून के दस्तक देने से पूर्व बुधवार को हुई बारिश से किसान खासे उत्साहित दिखे. पिछले वर्ष की तुलना में मौसम विभाग द्वारा इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसको लेकर समय से खरीफ फसलों की बुआई करने के लिये किसान कमर कस चुके है. बाबूलाल राय, मंजीत […]
बनियापुर : मानसून के दस्तक देने से पूर्व बुधवार को हुई बारिश से किसान खासे उत्साहित दिखे. पिछले वर्ष की तुलना में मौसम विभाग द्वारा इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसको लेकर समय से खरीफ फसलों की बुआई करने के लिये किसान कमर कस चुके है. बाबूलाल राय, मंजीत कुमार, आदित्य सिंह, लक्ष्मण ठाकुर सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि अभी धान के बिचड़ा डालने को लेकर खेत की तैयारी का कार्य चल रहा है, जो अंतिम दौर में है.
किसानों ने बताया कि पूर्वज कहा करते थे कि आगे खेती आगे-आगे, पीछे खेती भागे जोगे जिसको आधार मान कर इस बार खरीफ फसलों की बुआई का कार्य समय पर निपटाये जाने को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 13 जून तक बिहार में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गयी.
खेत की तैयारी के साथ ही किसान बीज का चयन करने में लगे है. हालांकि खाद-बीज दुकान पर दर्जन भर ब्रांड के धान और मक्का के बीज उपलब्ध है. जहां किसान अपनी खेत की भौगोलिक स्थिति और मिट्टी के अनुरूप बीज का चुनाव कर खरीदारी करने में लगे हुए है. वही दो जून को विभागीय स्तर पर प्रखंड मुख्यालय में खरीफ महोत्सव का आयोजन कर विशेषज्ञों द्वारा बीज के चुनाव, बीज का प्रकार एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने को लेकर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था.
जहां काफी संख्या में पहुंचे किसानों ने खेती के आधुनिक गुड़ को आत्मसात किया. इधर बारिश को लेकर पूर्व की तुलना में तापमान में आयी गिरावट की वजह से लोगो को भीषण गरमी से राहत मिली. साथ ही सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहने से मौसम सुहाना बना रहा. मौसम में नमी आने से रोजेदारों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि शादी-विवाह वाले परिवारों को बारिश से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जगह-जगह पर जलजमाव की वजह से कीचर फैल गया, जिससे लोगो का चलना दूभर हो गया.