ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी गिरफ्तार हथियार बरामद
Advertisement
दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों का हमला
ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी गिरफ्तार हथियार बरामद चार संगठनों का प्रखंड कार्यालय पर धरना सोनपुर : प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को बिहार राज्य किसान सभा, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ तथा कामगार फेडरेशन की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में महिलाओं की […]
चार संगठनों का प्रखंड कार्यालय पर धरना
सोनपुर : प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को बिहार राज्य किसान सभा, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ तथा कामगार फेडरेशन की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. धरना-प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों मजदूरों एवं अन्य मेहनतकशों के जीने के अधिकारों पर हमला कर रही है. किसानों को मेहनत के अनुसार फसल का दाम नहीं मिलता है. किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को मनरेगा के मजदूरों से भी कम राशि मिलती है, जिसके कारण रसोइयों के परिवार का रहन-सहन, खान-पान सही ढंग से नहीं हो पाता है.
उचित मजदूरी के अभाव में रसोइये कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखनंदन सिंह राठौर तथा संचालन ब्रजकिशोर शर्मा ने किया. कार्यक्रम को चुल्हन प्रसाद सिंह, शिवजी दास, विजय शर्मा, उमेश सिंह, तीर्थ नाथ सिंह, देव शंकर सिंह सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के उपरांत बारह सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी बीडीओ को सौंपा. मांगों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित भुगतान, बढ़े हुए बिजली दरों को वापस लेने की बात, सोनपुर काली घाट से सबलपुर नजरमीरा, सरकारी नलकूप को चालू करने, टोपो लैंड भूमि पर से दाखिल खारिज पर लगायी गयी रोक को वापस लेने सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement