समस्तीपुर : प्रखंड के केवस निजामत व इसके आसपास के इलाकों में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा और गुस्साये सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्युत कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारे लगाये. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अनियमित विद्युत आपूर्ति इस ग्रामीण क्षेत्र में नासूर बन चुकी है. जब भी विद्युत संकट उत्पन्न होता है, तो अधिकारी ब्रेक डाउन की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं.
ग्रामीणों ने विद्युत संचरण व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की भी मांग की. सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जल्द ही इन क्षेत्रों में ब्रेक डाउन से संबंधित समस्या को दूर कर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. साथ ही जर्जर तार को भी बदला जायेगा.