Advertisement
जिला किसान खेत मजदूर अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी
समस्तीपुरः जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष बच्च बाबू गिरि ने पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है. इस बावत प्रदेश कमेटी को भेजे पत्र में उन्होंने इसके कारणों का जिक्र करते हुए कई आरोप लगाये हैं. प्रेषित पत्र में श्री गिरि ने पार्टी के प्रति समर्पण का जिक्र […]
समस्तीपुरः जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष बच्च बाबू गिरि ने पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है. इस बावत प्रदेश कमेटी को भेजे पत्र में उन्होंने इसके कारणों का जिक्र करते हुए कई आरोप लगाये हैं.
प्रेषित पत्र में श्री गिरि ने पार्टी के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा है कि संगठन की मजबूती के लिए बार-बार सुझाव भेजा गया. परंतु उसे नजरअंदाज कि या जाता रहा. इस बीच मौजूदा लोकसभा चुनाव में दल ने राजद के साथ गंठबंधन किया है जो आत्मघाती साबित होगा. उन्होंने कहा है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. इधर संपर्क करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकलेवर प्रसाद सिंह ने इससे अनभिज्ञता जतायी है. उन्होंने कहा कि श्री गिरि के त्याग पत्र की प्रति उन्हें उपलब्ध नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement