समस्तीपुर : नगर पुलिस ने मंगलवार रात शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के पास छापेमारी कर 13 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, खाटूश्याम मंदिर से भी पुलिस ने दारू के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी मो तनवीर ने बताया कि रात नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानेश्वरस्थान मंदिर के पास शराब के तीन कारोबारी शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं.
सूचना पर इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व में जमादार नागेंद्र प्रसाद सिंह, सेक्टर मोबाइल मनोज कुमार, मो मिजान आदि ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभूतिपुर निवासी पंकज कुमार, दंगल कुमार व दलसिंहसराय निवासी ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से 13 बोतल आॅफिसर च्वाइस व इम्पेरियम ब्लू कंपनी की विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब पर सेल फाॅर हरियाणा लिखा था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों के पास के करीब 17 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इस मामले में जमादार नागेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.