समस्तीपुर : बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव और तेज रफ्तार से जारी पुरवा हवा उत्तर बिहार के वातावरण को लगातार प्रभावित कर रहा है. इसके कारण मई महीने में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डाॅ ए सत्तार का कहना है कि सोमवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में आंधी व बारिश इसी का परिणाम है. उनका कहना है कि पूर्व में आमतौर पर मई का महीना सूखा सूखा सा रहता था.
लेकिन पिछले कई वर्षों से इस प्रवृत्ति में कमी आयी है. अब ग्रीष्मकालीन बारिश की प्रवृत्ति में इजाफा हो रहा है. इसके कारण मई महीने में पिछले कई सालों से नार्वेस्टर रेन होती आ रही है. इस बार भी यह पूरी तरह सक्रिय है. आगे भी चालू मई महीने में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. उधर, दक्षिण पश्चिम माॅनसून भी अरब सागर में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसके कारण केरल तट पर एक जून को इसके नियत समय पर प्रवेश करने की संभावना बन रही है.
इधर, सोमवार की संध्या जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई. अनुमान के मुताबिक आंधी के दौरान हवा की रफ्तार करीब 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. कुछ स्थानों पर ओले गिरने से मूंग फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. वैसे दिनभर की तपती धूप और उमस भरी गरमी के बाद शाम को मौसम के बदले अंदाज ने आम लोगों को गरमी से थोड़ी राहत दी है. इससे लोगों में सुकून है.