समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर शनिवार को कल्याणपुर थाने के अकबरपुर दुमदुमा पुल के पास शादी समारोह की खरीदारी कर लौट रहे बोलेरो की टक्कर एक बस से हो गयी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान इसी थाने के बरहेता गांव के मिठू मंडल, कैलाश चौधरी […]
समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर शनिवार को कल्याणपुर थाने के अकबरपुर दुमदुमा पुल के पास शादी समारोह की खरीदारी कर लौट रहे बोलेरो की टक्कर एक बस से हो गयी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान इसी थाने के बरहेता गांव के मिठू मंडल, कैलाश चौधरी व गंगा सहनी के रूप में की गयी है.
घायलों में रामप्रवेश सहनी व मो जसीम शामिल हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व बोलेरो को जब्त कर लिया है. कल्याणपुर पुलिस ने तीनों शवों को जब्त कर सदर अस्पताल में पाेस्टमार्टम
समस्तीपुर में सड़क…
कराया है. बताया गया है कि गंगा सहनी के भगीना की शादी दस मई को होनी थी. शादी को लेकर गंगा सहनी गांव के लोगों के साथ एक बोलेरो से समस्तीपुर खरीदारी करने आये थे. कपड़े, बाइक आदि की खरीदारी करने के बाद सभी लौट रहे थे. अकबरपुर गांव में दुमदुमा पुल के पास दरभंगा की ओर से आ रही बस से बोलेरो की टक्कर हो गयी.
इससे मौके पर ही गंगा सहनी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां मिठू मंडल व कैलाश चौधरी ने दम तोड़ दिया. उधर घटना की सूचना आग की तरह कल्याणपुर और आसपास के इलाके में फैल गयी. देखते-देखते सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. महिलाओं की चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया.
बाइक-बाेलेरो में टक्कर, एक की मौत
कल्याणपुर थाने के गोपालपुर गांव के पास शनिवार सुबह बाइक व बोलेरो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के विशनपुर चन्नी मोड़े के शिवनाथ राय के पुत्र श्रवण राय के रूप में की गयी है. घायल की पहचान सहवा विशनपुर के सीताराम राय के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में की गयी है. उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया गया है कि दोनों एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वारिसनगर थाना क्षेत्र आया हुआ था. पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
दो घायल-शादी समारोह की खरीदारी कर समस्तीपुर से लौट रहे थे