पहल. किसानों के लिए खुशखबरी, सिंचाई की समस्या होगी दूर
Advertisement
11 पावर सब स्टेशन बनेंगे
पहल. किसानों के लिए खुशखबरी, सिंचाई की समस्या होगी दूर शहर के लिए एक और बनेगा पावर सब स्टेशन, भूमि की तलाश शुरू समस्तीपुर : जिले के किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना सृजन किया है. इसके तहत इस योजना से सिर्फ किसानों को खेतों की सिंचाई […]
शहर के लिए एक और बनेगा पावर सब स्टेशन, भूमि की तलाश शुरू
समस्तीपुर : जिले के किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना सृजन किया है. इसके तहत इस योजना से सिर्फ किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत जिले में प्रखंडों में 11 पावर सब स्टेशन बनाने की बात बिजली कंपनी ने कही है.
इसमें समस्तीपुर प्रखंड के सिंघिया खुर्द, उजियारपुर के नाजीरपुर, विरनामातुला, कल्याणपुर के चकमेहसी, विभूतिपुर के कल्याणपुर समर्था, सुरीली, बिथान के धमौन, सखवा, शिवाजीनगर के बंदा शामिल हैं. इन जगहों पर बनने वाले पावर सब स्टेशन के निर्माण का जिम्मा विद्युत कंपनी के मुख्यालय ने तय किया है.
सूत्रों की मानें तो बिजली कंपनी के प्रोजेक्ट शाखा अभी तक जिले के इन पावर सब स्टेशनों का एनओसी लेने के लिए प्रयासरत है. बता दें कि बिजली कंपनी से मिलने वाली बिजली का उपयोग किसान या छोटे प्रतिष्ठानों के उपभोक्ता या फिर वैसे उपभोक्ता जो अपने घरों को रोशन करने के लिए कनेक्शन लिए हैं उन्हें विभाग के दिये गये एक ही ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आपूर्ति होती है, ट्रांसफाॅर्मर या किसी अन्य बिजली सप्लाई से जुड़े तार में खराबी हो जाने पर बिजली बाधित हो जाती थी. इससे किसानों के कृषि कार्य प्रभावित होते थे. सरकार ने उक्त समस्या को देखते हुए कृषि क्षेत्र के लिए एक अलग विद्युतीकरण योजना चलाने का निर्णय लिया. नवंबर 2014 में कृषि कार्य में बिजली देने के लिये दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना बनायी.
उक्त योजना के तहत जिले में 11 पावर सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया. पावर सब स्टेशन के लिये संबंधित अंचलाधिकारी से संबंधित जमीन का एनओसी लेने की बात कही गयी है. लेकिन इसे चाहे विभाग की नाकामी कहे या संबंधित अंचलाधिकारी की मनमानी विभाग अब तक इतनी बड़ी महत्वाकांक्षी योजना का न तो पूरी तरह एनओसी ले पाया है और न ही कार्य ही शुरू हो पाया है. दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कृषि कार्य करने के लिए जिले में 11 पावर सब स्टेशन बनाने का निर्देश मिला है. इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. बिजली कंपनी प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता आशीष रंजन ने बताया कि पावर सब स्टेशन के एनओसी के लिए आवेदन विभाग की ओर से संबंधित सीओ को दिया गया है. एनओसी मिलते ही पावर सब स्टेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा. इधर, शहर के लिये भी एक और पावर सब स्टेशन का भी निर्माण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement