समस्तीपुर : अंकेक्षण नहीं कराने के कारण बुधवार को तीन और पैक्सों को निलंबित कर दिया गया. इनमें गुनाई बसही, रहुआ पूर्वी व हसनपुर पैक्स शामिल है. वहीं यहां प्रशासक की बहाली करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी है. जिला सहकारिता कार्यालय में बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें सीएमआर की स्थिति को लेकर एसएफसी के प्रतिवेदन व सहकारिता विभाग के प्रतिवेदन में अंतर पाये जाने पर बीसीओ को कड़ी फटकार लगायी गयी.
Advertisement
तीन और पैक्सों की कार्यकारिणी को किया गया निलंबित
समस्तीपुर : अंकेक्षण नहीं कराने के कारण बुधवार को तीन और पैक्सों को निलंबित कर दिया गया. इनमें गुनाई बसही, रहुआ पूर्वी व हसनपुर पैक्स शामिल है. वहीं यहां प्रशासक की बहाली करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी है. जिला सहकारिता कार्यालय में बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश की अध्यक्षता में […]
एसएफसी के प्रतिवेदन के आधार पर अब तक 15600 एमटी सीएमआर पैक्सों ने गिराया है वहीं 13600 एमटी सीएमआर ही ऐप पर दिखाया जा रहा है. इस पर डीसीओ ने सीएमआर नहीं गिराने वाले पैक्सों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वहीं मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में 31 मई तक शत प्रतिशत सीएमआर गिराने का आदेश दिया गया. वहीं सभी बीसीओ से दो दिनों के अंदर बैंकिंग कराबोर नहीं करने वाले पैक्सों के संदर्भ में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया.
जिन प्रखंडों से आइसीडीपी का प्रस्ताव कार्यालय को नहीं मिला है उन्हें तत्काल इसे सुपुर्द करने का आदेश दिया गया. बहाल प्रशासकों से संबंधित पैक्सों का अंकेक्षण का काम शुरु करने का आदेश दिया गया.मौके पर जिला अंकेक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement