आस्था. रामायण के श्लोकों से धर्म का पालन करने की मिलती है प्रेरणा
Advertisement
प्रवचन सुन श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
आस्था. रामायण के श्लोकों से धर्म का पालन करने की मिलती है प्रेरणा समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी परिसर में दिव्य ज्योति जागृति संस्था के बैनर तले आशुतोष महाराज के शिष्य शुक्रानंद जी, वीरेंद्र नंद जी, सुनीता भारती, महामाला भारती व खुशबू भारती ने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान उन्होंने […]
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी परिसर में दिव्य ज्योति जागृति संस्था के बैनर तले आशुतोष महाराज के शिष्य शुक्रानंद जी, वीरेंद्र नंद जी, सुनीता भारती, महामाला भारती व खुशबू भारती ने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमशक्ति एक महान लक्ष्य को लेकर मानवता का पथ प्रदर्शक बनकर जगतगुरु के रूप में अवतरित होते हैं, तो वह योगेश्वर कहलाते हैं. सूर्य, चंद्रमा व सत्य को लंबे समय तक छुपाया नहीं जा सकता. इसी तरह अधर्म व असत्य कितने ही बलवान क्यों न हो जीत धर्म व सत्य की ही होती है. सुंदर कांड श्री रामचरित मानस का वह अंग है,
जिसके बिना रामायण अधूरी है. नदी जिस प्रकार सारी बाधाओं को पार करती हुई आगे निकलती है. ऐसी ही बाधाओं को हनुमान जी पार करते रहे. हनुमान जी के मार्ग पर अगर कोई भी राक्षस आता तो उसे मार गिराते थे. वहीं, कोई मुनि आता तो उन्हें घेरकर माता-सीता का पता पूछने लगते थे. जब कोई भक्त इस डगर पर उस गुरु रूपी शक्ति को समर्पित होकर चलता है. हनुमानजी अपने विवेक व बुद्धि के बल पर इनको पार करते हैं. लंका के द्वार पर पहरा दे रही रावण की विश्वास पात्र सेविका लंकिनी के सिर पर जब हनुमान जी मुष्टिका का प्रहार करते हैं, तो लंकिनी मूर्छित हो जाती है. कथा कहानियों को सुना देना लाखों की भीड़ इकट्ठी कर उन पर प्रवचनों की बौछार कर देना, धार्मिक ग्रंथों की बातें कर लेना यह सत्संग नहीं है. सत्संग वह है जहां पर परमात्मा को केवल दिखाने की ही नहीं, अपितु उसे दिखाया भी जाये. उन्होंने रामायण के श्लोक के साथ श्रद्धालुओं को धर्म का पालन करने को प्रेरित किया. इसके उपरांत उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किये, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे. कार्यक्रम की सफलता के लिए श्यामनंद पंत, अरविंद कर्ण, जयशंकर ठाकुर समेत अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement