एक गाय, दो बाइक व एक ट्रैक्टर जल कर राख
Advertisement
उपद्रवियों ने पेट्रोल छिड़क घर जलाया
एक गाय, दो बाइक व एक ट्रैक्टर जल कर राख वारिसनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के डरसुर गांव में शनिवार की रात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर एक घर में आग लगा दी. इस घटना में एक गाय, दो बाइक, एक ट्रैक्टर व गहने समेत पूरा घर जल कर राख हो गया. इसमें लगभग 15 […]
वारिसनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के डरसुर गांव में शनिवार की रात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर एक घर में आग लगा दी. इस घटना में एक गाय, दो बाइक, एक ट्रैक्टर व गहने समेत पूरा घर जल कर राख हो गया. इसमें लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित गृहस्वामी राम सरोवर राय की ओर से रविवार को स्थानीय थाने में नौ लोगों को नामजद करते हुए 4-5 अज्ञात पर को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि घटना की रात वह खाना खाने के बाद सोने चले गये. देर रात शोर-गुल सुन कर उनकी नींद खुल गयी. देखा कि घर के बगल अवस्थित दालान के पास बगलगीर वीरो राय, रामबाबू राय, ललित राय, सुशील राय सहित 13-14 आदमी खड़े थे. हाथ में प्लास्टिक के डब्बा रखे हुए थे. डब्बे में से कुछ तेलनुमा घर में छिड़क रहे थे. जब पूछने गये तो सभी ने आग लगा दी. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना है कि पीड़ित का जमीन काे ले वर्षों से विवाद चल रहा है. यह घटना उसी का प्रतिफल प्रतीत होती है.
विवाद का कारण भूखंड : जिस जमीन में बनाये घर व दालान को जलाने की बात कही जा रही है, वह जमीन कई वर्षों से विवाद में है. जिस प्लॉट में वह घर है उसके अगल-बगल डरसुर ठाकुरबाड़ी का भूखंड है. इसका एक हिस्सा महंत मंगल दास ने स्कूल के लिए राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री कर दी है. इस जमीन से सटे एक हिस्से में पीड़ित अपना घर व दालान बना रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement