विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा गांव में रविवार की रात किसान सुबालाल यादव के पुत्र भरत यादव (45) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद हमलावरों ने शरीर पर जगह-जगह चाकू से भी वार किया.
Advertisement
गंगौली मंदा में किसान की गला दबा कर हत्या
विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा गांव में रविवार की रात किसान सुबालाल यादव के पुत्र भरत यादव (45) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद हमलावरों ने शरीर पर जगह-जगह चाकू से भी वार किया. सोमवार की तड़के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले […]
सोमवार की तड़के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफतीश शुरू कर दी है. प्रथम दृष्ट्या घटना का कारण भूमि विवाद माना जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि रविवार की रात नौ बजे खाना खाने के बाद भरत घर से दो सौ मीटर की दूरी पर बने अपने बथान में सोने चले गये. सुबह देर तक उसके घर नहीं लौटने पर आशंकित घरवाले वहां पहुंचे, तो खटिया पर
गंगौली मंदा में
उसकी लाश पड़ी थी. नीचे खून फैला था. इसके बाद शोर मचाने पर घरवालों के साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है. गले पर उभर आये निशान बताते हैं कि उसका गला घोंटा गया है. हमलावरों ने किसान की मौत को मुकम्मल करने के लिए जांघ और सिर पर चाकू से वार किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेजा.
पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
सूत्र बताते हैं कि इस घटना में पुलिस ने शंका के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. वैसे थानाध्यक्ष संजीत कुमार बताते हैं कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि मौत का कारण क्या है. वैसे पुलिस हमलावरों की शिनाख्त के लिए तफतीश में जुटी है.
गैरमजरुआ जमीन को लेकर विवाद
पुलिस सूत्रों का बताना है कि भरत यादव का पड़ोस के ही एक व्यक्ति से किसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. यह जमीन गैरमजरुआ है. इसके कारण दोनों पक्ष इस पर अपना दावा ठोकते रहे हैं. हालांकि अब तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इसके कारण पुलिस खुल कर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
चाकू से भी जगह-जगह किया वार
शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement