21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप हेडमास्टर को किया गया निलंबित समस्तीपुर : प्रश्नपत्र लीक कांड में नगर पुलिस ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व में काशीपुर समेत आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को कोई आरोपित हाथ […]

पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप

हेडमास्टर को किया गया निलंबित
समस्तीपुर : प्रश्नपत्र लीक कांड में नगर पुलिस ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व में काशीपुर समेत आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को कोई आरोपित हाथ नहीं लगा. नगर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पेपर लीक से जुड़े सेटरों में हड़कंप मच गया है.
खासकर शिक्षा का हब कहे जाने वाले काशीपुर के कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. चर्चा है कि पुलिस के रडार पर चार सौ से अधिक मोबाइल नंबर है. इसमें अधिकतर मोबाइल नंबर उक्त क्षेत्र के कोचिंग संचालकों के हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी नये सेटरों के नाम का खुलासा नहीं किया है.
बिहार से बाहर जायेगी पुलिस : पेपर लीक मामले में आरोपित किये गये लोगों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस की एक टीम बिहार के बाहर भी जा सकती है. चर्चा कि जिला पुलिस कुछ राज्यों की पुलिस के संपर्क में है. पुलिस उक्त राज्य की पुलिस को आरोपित का फोटो भी भेजा है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
वायरल प्रश्नपत्र की फोटो के साथ दिख रहा है एक आरोपित का बल्ला : सूत्रों पर भरोसा करें, तो वायरल प्रश्नपत्र की फोटो में एक युवक के एक हाथ का बल्ला दिखाई पर रहा है. इसे पुलिस ने पहचान के लिए उपयोग कर रही है. माना जा रहा है कि इससे पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी में आसानी होगी. उधर, चर्चा यह भी है कि जिस मोबाइल से प्रश्नपत्र वायरल किया गया है, उसे हाल ही में खरीद की गयी है.
प्रश्नपत्र लीक मामले में एचएम सस्पेंड : मैट्रिक परीक्षा से जुड़े प्रश्न पत्र वायरल मामले में गिरफ्तार एचएम कौशल कुमार को विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार एचएम के मोबाइल से प्रश्न पत्र व हस्तलिखित उत्तर प्राप्त हुआ था. इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई के क्रम में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें