21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा व जयनगर से खुलेगी अंत्योदय एक्स.

समस्तीपुर : परदेशों में कमाने वाले समस्तीपुर रेलमंडल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा व जयनगर स्टेशन से भी बहुत जल्द अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी. उक्त दोनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी व समस्तीपुर के रास्ते गुजरेंगी. दोनों ट्रेनों के खुलने से बाहर रहने वाले मिथिलांचल के मजदूरों का सफर आसान हो होगा. […]

समस्तीपुर : परदेशों में कमाने वाले समस्तीपुर रेलमंडल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा व जयनगर स्टेशन से भी बहुत जल्द अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी. उक्त दोनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी व समस्तीपुर के रास्ते गुजरेंगी. दोनों ट्रेनों के खुलने से बाहर रहने वाले मिथिलांचल के मजदूरों का सफर आसान हो होगा. बुधवार को रेलमंत्री ने देशभर में सात अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है, जिसमें दो ट्रेन समस्तीपुर मंडल को मिली है.

मंडल को दो-दो अंत्योदय एक्सप्रेस मिलने की सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों ने दोनों ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 22 बोगियों वाली इस ट्रेन में सभी साधारण कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इस ट्रेन में शुद्ध आरओ वाटर के अलावा मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था भी होगी. यात्रियों के सामान रखने के लिए भी चौड़े हैंगर की व्यवस्था की गयी है. ट्रेन की सभी बोगियों में एलइडी लाइट लगायी गयी है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 15567/68 अंत्योदय एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन दरभंगा से जालंधर के बीच चलेगी,
जबकि 15563/64 नंबर की अंत्योदय एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन जयनगर से उधना के बीच चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में किस दिन व कौन समय में चलेगी अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है. दोनों ट्रेनों के चलने से आम गरीब यात्री कम खर्च में अपने गंतव्य को जा सकेंगे. बता दें कि मिथिलांचल क्षेत्र के ज्यादातर लोग परदेशों में रह कर मजदूरी करते हैं. उन लोगों को आनेजाने में राहत मिलेगी. सूत्रों ने बताया कि होली के दौरान परदेशों से बड़ी संख्या में लोगों के वापस घर लौटने की संभावना है. होली के बाद लौटती ट्रेनों में लोगों की भीड़ बढ़ेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें