समस्तीपुर : ट्रेनों के परिचालन पर कुहासे का कहर फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को कुहासे के कारण रेलवे प्रशासन ने दो एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा चार सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया. जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है.
Advertisement
दो एक्सप्रेस व चार सवारी गाड़ियां रद्द
समस्तीपुर : ट्रेनों के परिचालन पर कुहासे का कहर फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को कुहासे के कारण रेलवे प्रशासन ने दो एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा चार सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया. जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज जयनगर […]
रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज जयनगर -नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व डिब्रुगढ़-लाल गढ़ अवध असाम एक्सप्रेस के अलावा 55240/39 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व 55238/37 समस्तीपुर-बरौनी सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द रहा. ट्रेनों के दर्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर सवारी गाड़ियों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 23 घंटा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 28 घंटा, अमरनाथ एक्सप्रेस 22 घंटा, हरिहरनाथ एक्सप्रेस आठ घंटा, शहीद एक्सप्रेस 16 घंटा , जननायक एक्सप्रेस 16 घंटा, दिल्ली -जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस बीस घंटा, ग्वालियर मेल एक्सप्रेस छह घंटा विलंब से चल रही है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है.
कुहासे का असर
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों चल रहीं लेट
रेल यात्रियों को हो रही
है परेशानी
साजिश की आ रही बू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement