22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

तेज रफ्तार से आ रही बाइकों के बीच सीधी टक्कर दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, समस्तीपुर रेफर पुलिस ने जब्त की दोनों बाइक विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य पथ स्थित सीवान चौक के निकट सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक चला रहे एक […]

तेज रफ्तार से आ रही बाइकों के बीच सीधी टक्कर

दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, समस्तीपुर रेफर
पुलिस ने जब्त की दोनों बाइक
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य पथ स्थित सीवान चौक के निकट सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए पीएचसी में दाखिल कराया. जहां आरंभिक इलाज के बाद डाॅक्टरों ने स्थिति चिंताजनक बताते हुए
दोनों युवकों को समस्तीपुर रेफर कर दिया है. मृतक की पहचान सिंघिया बुजुर्ग धोबी टोल वार्ड नंबर 9 निवासी राज कुमार शर्मा के पुत्र अजय कुमार उर्फ मटुक लाल (22) के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में शामिल युवकों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी भारत भूषण पांडेय के पुत्र आदित्य पांडेय (17) एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र अमरजीत कुमार (20) के रूप में की गयी है. पुलिस ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही घटना स्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर थाने ले आयी है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मटुक लाल अपनी बाइक से बेलसंडी जा रहा था. जैसे ही घटना स्थल के पास पहुंचा समस्तीपुर की ओर से आ रही बाइक जिस पर आदित्य और अमरजीत सवार थे. दोनों बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के साथ जोरदार आवाज हुई. साथ ही उस पर सवार लोग सड़क पर उछल कर गिर गये. इसमें अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अमरजीत और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए सभी को उपचार के लिए पीएचसी ले गये जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर घटना की सूचना घरवालों को दी. साथ ही लाश को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है. बताया जा रहा है कि आदित्य व अमरजीत किसी परीक्षा में शामिल होने के उद्देश्य से जा रहा था. रास्ते में ही यह घटना हो गयी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाबत पुलिसिया कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें