28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की गला दबा हत्या

वारदात. विभूतिपुर की घटना, मृतका के भाई ने करायी प्राथमिकी विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के शाहरपुर गांव शनिवार की रात नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका अमृता कुमारी (20) के भाई संतोष कुमार शर्मा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मृतका के पति प्रमोद कुमार शर्मा, गोतनी […]

वारदात. विभूतिपुर की घटना, मृतका के भाई ने करायी प्राथमिकी

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के शाहरपुर गांव शनिवार की रात नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका अमृता कुमारी (20) के भाई संतोष कुमार शर्मा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मृतका के पति प्रमोद कुमार शर्मा, गोतनी विनोद शर्मा की पत्नी राधा देवी व सास बबीता देवी को आरोपित किया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिकी में मृतका के भाई बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना अंतर्गत मेघौल बेदुलिया गांव निवासी विद्यानंद शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी बहन अमृता की
शादी शाहपुर निवासी विष्णु शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा के साथ हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन कुछ महीनों से प्रमोद अपनी पत्नी अमृता को मायके से दहेज में दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव डाल रहा था. वह मायके की माली हालत की दुहाई देकर इससे बचने की कोशिश कर रही थी. इसके कारण उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसमें अन्य आरोपित भी शामिल रहे.
शनिवार को वह अपनी बहन से मिलने के लिए शाहरपुर गांव आया था. उस समय भी उसके बहनोई ने बाइक लगाकर घर से दो लाख रुपये लाने की बात कही. बाद में वह किसी तरह वापस घर चला गया. साथ ही इसकी जानकारी अपने घरवालों को भी दी. इसी बीच रविवार की सुबह करीब चार बजे उसे जानकारी दी गयी कि उसकी बहन अमृता की मौत हो गयी है. इसके बाद शाहपुर पहुंचने पर अपनी बहन की लाश उसके घर में देखकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पति फरार, दो आरोपित गिरफ्तार : अमृता की हत्या के बाद उसकी लाश को घर में छोड़ कर उसका पति प्रमोद कुमार शर्मा फरार हो गया है. वहीं घटना संज्ञान में आने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपित हुई मृतका की सास बबीता देवी और गोतनी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. पति की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है.
मोहिउद्दीननगर. सुलतानपुर में शनिवार की देर शाम एक अधेड़ को सूअर ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ उसकी पहचान 50 वर्षीय देववली राय के रूप में की गयी है़ ग्रामीणों की मदद से उसे पीएचसी लाया गया़ देववली राय अपने खेत में हरा चारा काट रहा था, उसी वक्त सूअर ने हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें