समस्तीपुर : एक महिला के दो पति दावेदारों के कारण महिला पुलिस असमंजस में है. आखिर महिला को किस पति के पास भेजा जाये. इस मामले में महिला की राय के लिए उसका कोर्ट में बयान होना ही था कि मंगलवार दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब उक्त महिला को दूसरे पति व उसकी मां व भाई ने महिला थाना परिसर में पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान जब बीच बचाव करने थाने का चौकीदार हरेराम पहुंचा तो उक्त लोगों ने महिला को छोड़ चौकीदार पर ही हमला बोल दिया. हल्ला होने पर थाने की अन्य पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को अलग कराया. घटना के संबंध में बताया गया है
कि खानपुर मधुबन के एक युवती की शादी अंगार रघुनंदर राय के साथ पांच साल पूर्व हुई थी. इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए. किसी विवाद को लेकर लड़की अपने मायके रहने लगी. लड़की के घर वालों ने उसकी दूसरी शादी चकश्याम मुसरीघरारी के चंदर राय से करा दी. परिवार के लोगों का कहना है कि लड़की चंदन के साथ सुखमय जीवन जी रही थी. चर्चा है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात पहले पति रघुनाथ से हो गई. अपने दोनों बच्चो को देख रघुनाथ खोया प्यार पुन:
पाने को बेताब हो गया. मुलाकात बढ़ी तो गत महीना युवती दूसरे पति चंदन को छोड़ रघुनाथ के घर चली गई. चंदन ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रघुनाथ को आरोपित किया. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर युवती को रघुनाथ के घर से बरामद कर लिया. महिला चंदन के साथ जाने को तैयार नहीं हुई. मामला पेचीदा होता देख महिला पुलिस महिला को कोर्ट में 164 का बयान कराने का फैसला किया.