महिला की हालत गंभीर
Advertisement
बहू ने शरीर में लगा ली आग विवाद. समूह की राशि के लिए सास-पतोहू में था झगड़ा
महिला की हालत गंभीर दोनों के बीच पैसे के स्वामित्व को लेकर चल रहा था मनमुटाव कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सिंगियाही गांव में राम नारायण गिरि के पुत्र सतीश गिरि की पत्नी रंजुला देवी को अपनी सास इंदु देवी से समूह के पैसे के स्वामित्व को लेकर बराबर विवाद होता रहता […]
दोनों के बीच पैसे के स्वामित्व को लेकर चल रहा था मनमुटाव
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सिंगियाही गांव में राम नारायण गिरि के पुत्र सतीश गिरि की पत्नी रंजुला देवी को अपनी सास इंदु देवी से समूह के पैसे के स्वामित्व को लेकर बराबर विवाद होता रहता था़ गांव के कई लोगों का बताना है कि मंगलवार की अहले सुबह सास बहू व परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर रंजुला ने अपने शरीर में आग लगा ली़ इसमें वह खुद गंभीर रूप से झुलस गयी. शरीर में आग लगाने के बाद पीड़िता ने छटपटाते हुए कुएं में छलांग लगा दी.
बाद में आसपास के लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला. लोग जब तक उसे बचाते, तब तक पूरा घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया. सारा सामान जलकर राख हो गया़ शरीर पर वस्त्र के सिवाय कुछ नहीं बचा. रंजुला को भी स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी कल्याणपुर में भरती कराया, जहां से उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे पुन: पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. लोगों का बताना है कि समूह की राशि रंजुला की सास इंदु को मिलने वाली थी़ यह जान रंजुला नाराज हो गयी व बराबर दोनों में विवाद होता रहता था़ दूसरी ओर थाना अंतर्गत लदौरा पंचायत के सिंगियाही गांव में अगलगी की घटना में राम नारायण गिरि के फूस का घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में पीड़ित के शरीर पर वस्त्र के सिवाय कुछ भी नहीं बचा़ कपड़ा, अनाज, बरतन, जेवर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये.
स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में रंजुला देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. इसे प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएचसी से पटना के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी होते ही रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच अग्निपीड़ित के लिए राहत देने की मांग प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement