27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर-मजदूर के बीच मारपीट, दस नामजद

शाहपुर पटोरी : लगुनियां गांव में डीलर और मजदूर के बीच हुए विवाद में रोड़ेबाजी व मारपीट में कई लोगों के जख्मी हो जाने के बाद मजदूर पक्ष के लोगों ने पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ को विश्वनाथ चौक के निकट जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. रविवार की सुबह लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद […]

शाहपुर पटोरी : लगुनियां गांव में डीलर और मजदूर के बीच हुए विवाद में रोड़ेबाजी व मारपीट में कई लोगों के जख्मी हो जाने के बाद मजदूर पक्ष के लोगों ने पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ को विश्वनाथ चौक के निकट जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. रविवार की सुबह लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पटोरी थाना के दारोगा टीके झा एवं राजद नेता संतोष यादव की पहल पर सड़क जाम समाप्त हो गया. इस मामले में डीलर शैलेंद्र प्रसाद राय द्वारा 10 लोगों को नामजद व 25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

प्रखंड के लगुनियां गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता शैलेंद्र प्रसाद राय के घर दो दिन पूर्व गांव के ही मजदूर अजय कुमार राय कर्ज के लिए रुपये मांगने गया. शैलेंद्र ने उन्हें बाद में आने को कहा.अजय के जाने के बाद शैलेंद्र के गले से सोने का चेन गायब मिला. शैलेंद्र को शंका हुई कि अजय ने ही वह चेन चुरा ली है. बाद में शैलेंद्र ने अजय को घर से बुलाया तथा चेन के बारे में पूछताछ के बाद उसकी पिटाई की. इधर, शैलेंद्र ने बताया कि जबसे चेन गायब हुआ,
उसके बाद उसके घर में सिर्फ अजय ही आया था. इसके कारण उसका शक वाजिब है. वैसे उसे मात्र एक-दो थप्पड़ मारा गया और वह बेवजह मामले को तूल दे रहा है. बाद में अजय ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी. इसी बात को लेकर रविवार को पंचायत होने वाली थी, परंतु इससे पूर्व ही अजय के पक्ष के लोगों ने शैलेंद्र के घर पर हंगामा किया तथा रोड़ेबाजी की. हंगामा करनेवालो में जीविका कर्मी सह अजय की पत्नी के साथ काम करनेवाली अन्य महिलाएं भी शामिल थीं. अजय के पक्ष से रोड़ेबाजी शुरू होने के बाद शैलेंद्र के घर से भी रोड़ेबाजी की गयी. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें