समस्तीपुर : शहर के गणेश चौक के पास रविवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद फायरिंग से अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया. उधर , गंभीर रूप से घायल उत्तम कुमार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को लेकर दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. सदर अस्पताल में भरती उत्तम कुमार ने आरोप लगाया है कि वह गणेश चौक के पास अपनी जमीन में दीवार जोड़वा रहे थे, तो उनके पटिदार चंदन साह जो भाजपा के नेता भी हैं आठ लोगों के साथ आ धमके और काम रोकने को कहा .
मना करने पर उनके साथ आये लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उक्त लोगों ने उन पर गोली भी चलायी. लेकिन संयोग से गोली नहीं लगी. रॉड आदि से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. उधर, भाजपा नेता चंदन साह ने नगर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके पारिवारिक ट्रस्ट की जमीन पर उनके पटिदार उत्तम कुमार आदि अवैध निर्माण करा रहे थे काम करने से मना करने पर उत्तम के साथ आये राहुल व अमित ने मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उक्त लोगों ने उन पर गोली भी चलायी, लेकिन संयोग से गोली नहीं लगी. नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.