समस्तीपुर : जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुई हत्या के मामले में शक की सुई जेल में बंद अपराधियों पर उठ रही है. जहां पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच करने की बात कह रही है़ वहीं जानकारों का बताना है कि प्रणव ग्राम रक्षा दल का सदस्य के अलावा उप मुखिया भी था. विरोधी गुट से उसका कई वर्षों से वर्चस्व को लेकर अदावत चल रहा था. विरोधियों ने कई बार उसकी हत्या की कोशिश भी की थी. बता दें कि इस वक्त इस गुट के कई सदस्य जेल में बंद है. आशंका जतायी जा रही है कि वहीं से उसकी हत्या की साजिश रची गयी होगी. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अपराधी प्रणव का बछवाड़ा से ही पीछा कर रहे थे. उसके मंदिर जाने के बाद अपराधी बजरंगी चौक के समीप उसका पहले से इंतजार कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक जैसे ही प्रणव वहां पहुंचा अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जानकारों का यह भी कहना है कि प्रणव की हत्या से विद्यापतिनगर व बछवाड़ा के इलाके में घात-प्रतिघात के नये दौर की शुरुआत भी हुई. वैसे पुलिस जांच कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर दलसिंहसराय के नवपदस्थापित डीएसपी के लिये भी इसे सुलझाना एक चुनौती ही होगा.