मोरवा : विश्व शांति विद्या संस्कार हवन यज्ञ का आयोजन चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश कोचिंग सेंटर में हुआ. इसमें नववर्ष में हवन के जरिये विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस यज्ञ के आयोजक तथा संस्थान के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि मानव कल्याण के लिए इस यज्ञ का विशेष महत्व है. मौके पर नंदकिशोर मिश्र, निकेश कुमार, हीरालाल प्रभाकर, रवि कुमार, रामशंकर राम, सुरेश राय, सहेंद्र यादव, शिवनारायन आर्य, जीतेन्द्र कुमार आर्य, कपिलदेव आर्य,
दिलीप कुमार,मनोज रजक, रत्नेश कुमार, प्रियांशु,विजय प्रकाश, अमति, अमन, कुमार चित्रसेन, राजदीप, मो सैफ, गुलाम नवी आजाद, राहुल, आदि मौजूद थे. हसनपुर : प्रखंड के निरंकारी सत्संग भवन मंे संत समागम हुआ. मुखी नंदलाल गोयल ने लोगांे को प्रेमपूर्वक रहने की सलाह दी. मौके पर सेवा दल के इंचार्ज शशिभूषण महतो, भदेश्वर महतो, अरुण गोयल, शंभू गोयल, रामबलि महतो, मनीष गोयल, खुशी गोयल, अनुभव गोयल आदि मौजूद थे.