पहल. 31 िदसंबर तक ही मैनुअल से भवन के नक्शे के लिए स्वीकार किये जायेंगे आवेदन
Advertisement
एक से ऑनलाइन पास होगा नक्शा
पहल. 31 िदसंबर तक ही मैनुअल से भवन के नक्शे के लिए स्वीकार किये जायेंगे आवेदन समस्तीपुर : नये वर्ष में शहर के लोगों के सपनों को पंख लगने वाले हैं. अब नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर परिषद से नक्शा पास कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा़ समय […]
समस्तीपुर : नये वर्ष में शहर के लोगों के सपनों को पंख लगने वाले हैं. अब नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर परिषद से नक्शा पास कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा़ समय सीमा के अंदर स्वीकृत व अस्वीकृत करने की कार्रवाई की जायेगी. पहली जनवरी से समस्तीपुर नगर परिषद में इ- म्यूनसिपलिटी योजना लगने जा रही है़ इसके तहत अब नगर में मकान बनवाने के लिए नक्शा ऑफ लाइन नहीं अब ऑनलाइन पास होगा़ एक जनवरी से मकान बनवाने के लिए दिये जाने वाले आवेदन पर नक्शा को किसी भी स्थिति में पास नहीं किया जायेगा़ सरकार के एक जनवरी से ई- म्यूनसिपलिटी योजना को लागू करते ही नप कार्यालय में मकान व बिल्डिंग नियमावली के अनुसार इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर दो माह के अंदर स्वीकृत व अस्वीकृत करने की कार्रवाई की जायेगी.
मकान बनाने के दौरान नहीं दी जा रही थी नक्शे को अहमियत: बता दें कि शहर की लगातार आबादी बढ़ती जा रही है़ आबादी बढ़ने के साथ ही मकानों व दुकानों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है़ परंतु जिस प्रकार से शहर में मकान बनाये जा रहे उसे देखने से लगाता है कि कहीं न कहीं नियमों की अनदेखी की गयी है़ कई वार्डों में बने मकानों को देखने से यही लगता है़ मकान बनाने के दौरान मकान के स्वामी द्वारा नक्शे की अहमियत नहीं दी गयी है़ वैसे यह भी देखने में आ रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में बनाये जाने वाले मकानों की जांच पड़ताल का भी क्रम चलाया जाता है़ ताकि नये मकानों के निर्माण कार्य से अन्य लोगों को परेशानी नहीं हो़ इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने कहा कि नगर परिषद ऑन लाइन नक्शा की सुविधा के अलावा जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए व टैक्स जमा करने की भी ऑन लाइन सुविधा को शीघ्र प्रदान करेगा़ उन्होंने कहा नगर परिषद नगर के लोगों को उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से सेवा दे रहा है़
अन्य सुविधाएं भी ऑनलाइन होंगी
नक्शा पास कराने के लिए अब लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालय का चक्कर
अभी नियमों की हो रही अनदेखी
अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू
नगर विकास व आवास विभाग ने ई-म्यूनिसिपल को कारगर बनाने के लिए 31 दिसंबर तक ही भवन नक्शा पास कराने के लिए मैनुअल आवेदन लेने का निर्देश दिया है़ प्रधान सचिव ने पत्र प्रेषित कर कहा है कि एक जनवरी 2017 से भवन नक्शा पास कराने वाले को ऑनलाइन आवेदन करना होगा़ इसके बाद ही घर निर्माण कराने की स्वीकृति दी जायेगी़ नये आदेश को कार्यालय में अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है़ सभी अभियंताओं को अभी से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है़ साथ ही नप के आर्टिटेक्टर को इसकी सूचना दे दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement