नोटबंदी Â बैंकों में 250 करोड़ व डाकघर में 60 करोड़ पुरानी करेंसी जमा, 500 के नये नोट की उपलब्धता न के बराबर
Advertisement
42 दिनों के बाद भी सभी एटीएम चालू नहीं
नोटबंदी Â बैंकों में 250 करोड़ व डाकघर में 60 करोड़ पुरानी करेंसी जमा, 500 के नये नोट की उपलब्धता न के बराबर समस्तीपुर : नोटबंदी के 42 दिन गुजर चुके हैं. मगर, अभी भी शत प्रतिशत एटीएम चालू नहीं हो सके. इसमें सरकारी बैंकों से लेकर निजी बैंक भी शामिल हैं. निजी बैंकों ने […]
समस्तीपुर : नोटबंदी के 42 दिन गुजर चुके हैं. मगर, अभी भी शत प्रतिशत एटीएम चालू नहीं हो सके. इसमें सरकारी बैंकों से लेकर निजी बैंक भी शामिल हैं. निजी बैंकों ने तो जहां एटीएम के शटर खोल दिये हैं, मगर इनसे राशि की निकासी नहीं हो रही है. शहरी क्षेत्र में ही करीब ऐसे 25 फीसदी एटीएम हैं, जो सिर्फ दिखावे के लिये खोल कर रख दिये गये हैं. इन एटीएम पर लोग तो राशि निकासी के लिये पहुंचते हैं, मगर किसी न किसी कारणवश एटीएम लोगों की लेन देन को निरस्त करने की जानकारी दे देते हैं.
रिजर्व बैंक की करेंसी चेस्ट में बैंकों ने जमा की बड़ी धनराशि : नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर 500 व 1 000 के पुराने नोट लोगों ने बैंकों में जमा किये. एलडीएम भागीरथ साव ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों से लगभग 250 करोड़ के नोट जमा किये गये हैं. वहीं डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि लगभग 60 करोड़ के आसपास के पुराने नोट डाकघर ने ग्राहकों से वापस लेकर बैंक में जमा कराये हैं. वहीं बैंक व डाक घर से लाये गये पुराने नोट कोषागार स्थित रिजर्व बैंक के अस्थायी करेंसी चेस्ट में जमा किये गये हैं. जहां इसे विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है.
एटीएम में 500 के नोट उपलब्ध नहीं : बैंक जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने में विफल साबित हुआ है. वहीं माहभर बाद भी पांच सौ के नोट लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को छोड़कर कोई भी एटीएम फिलाहल पांच सौ व एक सौ के नोट एटीएम में उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इसके कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है. दो हजार के नोट मिलने के साथ ही लोगों की भाग दौड़ शुरु हो जाती है.
केवाइसी वाले खातों में अब पांच हजार से अधिक जमा : डाक विभाग ने केवाइसी वाले सभी खाताओं पर रोजाना पांच हजार से अधिक राशि के पुराने नोटों को जमा करने की इजाजत दे दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए शैलेश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी बचत खाताओं पर लोग पांच हजार से अधिक के पुराने नोट जमा किये जा सकेंगे.
रामबाबू चौक पर खराब पड़ा एटीएम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement