ऑनलाइन दाखिल करना होगा दावा आपत्ति
Advertisement
नगरपालिका चुनाव 2017 . 14 फरवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन
ऑनलाइन दाखिल करना होगा दावा आपत्ति समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव 2017 के तहत नगर परिषद एवं नगर पंचायत का चुनाव अगले साल अप्रैल मई माह में कराया जाना है़ नगर परिषद के कुल 29 वार्डाें में चुनाव कराया जाना है़ नगर परिषद का आम चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा. नगरपालिका आम […]
समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव 2017 के तहत नगर परिषद एवं नगर पंचायत का चुनाव अगले साल अप्रैल मई माह में कराया जाना है़ नगर परिषद के कुल 29 वार्डाें में चुनाव कराया जाना है़ नगर परिषद का आम चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा. नगरपालिका आम चुनाव के लिए फिलहाल मतदाता सूची को लेकर प्रारंभिक तैयारियां की जा रही है़ं राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयारी का कार्य दो चरणों में करने के लिए तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं. इसके लिए वार्डवार मतदाता सूची तैयार किया जायेगा़
राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निबंधन पदाधिकारी नियुक्त कर दिया है़ मतदाता सूची की तैयारी से संबंधित सभी कार्यों का समन्वय एवं पर्यवेक्षण का भार निबंधन पदाधिकारी को सौंपा गया है़ सही तरीके से मतदाता सूची तैयार करने की जवाबदेही भी इन्हीं की होगी. मतदाता सूची में गड़बड़ी पाये जाने पर निबंधन पदाधिकारी एवं संलग्न अन्य कर्मियों पर आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी़ 10 जनवरी 17 को प्रकाशित होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में जिनका नाम अंकित है, केवल उनका ही नाम नगर निकाय के चुनाव के लिए वार्डवार प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा़ किसी भी परिस्थिति में एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र से संबद्ध नहीं किया जायेगा़ नगरपालिका आम चुनाव के लिए एक दिसंबर 17 की अर्हता तिथि पर प्रवृत्त मतदाता सूची के आधार पर वार्डों के मतदाता सूची का निर्माण किया जायेगा़ मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आमजनों की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी किया जायेगा़ मतदाता सूची के प्रारूप के विरुद्ध ऑनलाइन दावा आपत्ति भी स्वीकार किया जायेगा़ प्रकाशन निर्धारित तिथि 14 फरवरी को संबंधित नगर निकाय के मुख्य कार्यालय, नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अंचल कार्यालय, संबंधित वार्ड के थाना कार्यालय, वार्ड क्षेत्रांतर्गत डाकघर, नगर निकाय बाजार एवं आम वाचनालय तथा आम पुस्तकालय आदि पर किया जायेगा़ अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में बिना राज्य निर्वाचन आयोग के कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा़
मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथियां
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव के लिए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 14 फरवरी 17 निर्धारित की है़ प्रारूप मतदाता सूची के विरुद्ध दावा-आपत्ति दाखिल करने के लिए 14 से 28 फरवरी एवं प्राप्त दावा-आपत्ति निष्पादन के लिए 22 फरवरी से सात मार्च तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिए 17 से 20 मार्च 2017 तक की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement