आयोजन. पूसा में कृषि मेले का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल बोले
Advertisement
गरीबों का होगा अपना मकान
आयोजन. पूसा में कृषि मेले का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल बोले समस्तीपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सबसे अधिक गरीबी बिहार में है. इस पर केंद्र सरकार की नजर है. प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वाधिक लाभ यहां के गरीबों को दिया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि […]
समस्तीपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सबसे अधिक गरीबी बिहार में है. इस पर केंद्र सरकार की नजर है. प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वाधिक लाभ यहां के गरीबों को दिया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी गरीबों का अपना पक्का मकान हो. इसके लिए इस मद में मिलने वाली धन राशि को बढ़ा कर डेढ़ लाख रुपये कर दी गयी है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार का विकास कार्यों में रुचि नहीं है.
यदि रुचि होती तो पहले फेज में पांच हजार किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया रहता. भारी दबाव के बाद इस पर कदम उठाया गया है. मनरेगा में कम पैसे की बात कह कर विपक्षी पार्टियां मजदूरों को गुमराह करने की कोशिश में है. सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध राशि सबसे कम यहीं खर्च किया जा रहा है.
श्री यादव ने पंचायती राज की चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने विकास मद की राशि सीधे मुखियाजी के खाते में देने का फैसला किया है. बिहार सरकार अब तक उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं करा पायी है, जिसके कारण विकास कार्य अवरुद्ध है. डाॅ आरएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि यह किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. अपने मंत्रालय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाये हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें रोजगार के लिए संस्थाओं के माध्यम से धन उपलब्ध कराया जा रहा है. देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो गांव के लिए खर्च कर रही है. सड़क, आवास, मनरेगा समेत अन्य कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है. इसके लिए भारत सरकार पर्याप्त धन राशि राज्य सरकारों को उपलब्ध करा रही है. मौके पर कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव से उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से चलाये जा रहे अनुसंधान कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. मेला में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एनपीसीसी के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक एचएन चौधरी, जेनरल मैनेजर जोनल बिहार यूएन ठाकुर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement