21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूधपुरा, रामभद्रपुर सहित 65 पैक्स धान खरीदारी से बाहर

अंकेक्षण नहीं करानेवाले पैक्सों को दिखाया गया बाहर का रास्ता समस्तीपुर : जिले के 65 पैक्स को इस बार धान खरीदारी से बाहर कर दिया गया है. इसमें दूधपुरा, रामभद्रपुर सहित कई महत्वपूर्ण पैक्स शामिल हैं. इन सभी पैक्सों पर कार्रवाई को जिला टास्क फोर्स ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इस बाबत जिला सहकारिता […]

अंकेक्षण नहीं करानेवाले पैक्सों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

समस्तीपुर : जिले के 65 पैक्स को इस बार धान खरीदारी से बाहर कर दिया गया है. इसमें दूधपुरा, रामभद्रपुर सहित कई महत्वपूर्ण पैक्स शामिल हैं. इन सभी पैक्सों पर कार्रवाई को जिला टास्क फोर्स ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि इन सभी पैक्सों को अंकेक्षण नहीं कराने के कारण बाहर किया गया है. धान खरीदारी मेें यहां के किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए उसे बगल के पैक्स से संबद्धता कर धान खरीदारी करने का आदेश दिया गया है.
इन पैक्सों को किया गया बाहर
सलहा बुजुर्ग, करांची, जगमोहरा, बिथान, भरपुर पटपारा, मोखतियारपुर सलखन्नी, दूधपुरा, नयानगर, सुरहा बसंतपुर, भागीरथपुर, गोविंदपुर खजुरी, मुक्तापुर, रामभद्रपुर, रतवारा, सैदपुर, सोरमार, बसतंपुर आभी, हसनपुर, जहांगीरपुर, कानू बसंतपुर, खैरी, रेवड़ा, राजाजान, ररियाही, हेेतनपुर, धमौन उत्तरी, हरपुर महमदा, दक्षिण हरपुर पूसा, भरवारी, रहुआ, हकीमाबाद, कर्पूरीग्राम, केवस निजामत, कोरबद्धा, लगुनिया रघुकंठ, नीरपुर, पोखरैड़ा, शंभुपट्टी, वाजितपुर, बरबट्टा, बी एलौथ, झखड़ा, जितवारपुर कुम्हिरा, लाटबेसेपुरा, नौवाचक,रायपुर बुजुर्ग,बल्लीपुर, भटौरा, परसा, क्योंटहर, कोठिया, रामपुर महेशपुर, अंगारघाट, बेला मेघ, भगवानपुर देसुआ, चैता दक्षिणी, गांवपुर, हरपुर रेवाड़ी, लखनपुर महेशपट्टी, नाजीरपुर, रायपुर, रामचंद्रपुर अंधैल, गढ़सिसई, मउघनेशपुर दक्षिणी, मनियारपुर.
300 किसानों से लक्ष्य की शुरुआत
जिला में धान खरीदारी की शुुरुआत गुरुवार से की गयी. पहले दिन 10 क्विंटल ही धान की खरीदारी की जा सकी. विभाग के लाख दावों के बाद भी पहले दिन किसानों के लिए समस्याओं से भरा रहा है. धान में तय मात्रा से अधिक नमी रहने के कारण कई किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. वहीं किसानों की सिमित संख्या रहने के कारण भी धान क्रय का आंकड़ा मात्र इतना ही पहुंच पाया. बताते चलें कि एक दिसंबर तक पूरे जिला में मात्र 300 किसानों की ही सत्यापन धान खरीदारी के लिए किया जा सका था. वहीं विभाग का यह दावा है कि उसने 289 पैंक्सों में खरीदारी की समुचित व्यवस्था कर रखी है. इसमें किसानों से नमी मापक यंत्र के अलावा माप तौल मशीन की व्यवस्था आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें