दलसिंहसराय : शहर के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर बुधवार की रात करीब दस बजे ट्रक की ठोकर से गुमटी का गेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया़ उसे समय डाउन साइड की रेलवे ट्रैक पर एक एक्सप्रेस ट्रेन गुमटी से महज कुछ ही दूर 33 नंबर गुमटी के पास से गुजरने वाली थी़ लेकिन रात का वक्त होने व कम ट्रैफिक होने की वजह से ट्रेन गुजर गयी
और एक बड़ा हादसा होने से टल गया़ ड्यूटी पर तैनात गेटमैन अरविंद कुमार ने इसकी सूचना एएसएम व रेल पुलिस को दी़ सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने कथित ट्रक संख्या बीआर 01जीए/ 6400 को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक को भी अपने साथ रेल पोस्ट ले आये़ चालक लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी बेल सिंह का पुत्र गुड्डू सिंह बताया गया़ मामले को लेकर रेल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही थी़ रेलकर्मियों की तत्परता से पुन:
रेलवे गेट की मरम्मत करने के उपरांत स्थिति सामान्य हो सकी़ दूसरी ओर भूमि विवाद को लेकर अनुमंडल के घटहो थाने के मुसापुर गांव वार्ड 11 में हुई मारपीट की घटना में मां समेत उसके दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ तीनों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी चिकित्सा चल रही थी़ जख्मियों में गंगा ठाकुर की पत्नी निर्मला देवी तथा उसके दो पुत्र सुनील ठाकुर व अनिल ठाकुर शामिल बताये गये हैं. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी थी.