बिथान : प्रखंड क्षेत्र के दो जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर गिरी गाज. एमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बिथान थाना में दो डीलर पर घोर अनियमितता बरतने का दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि जांच के क्रम में दूकान समेत लाभार्थियों से पूछताछ की गयी थी.
इसमें दोषी पाते हुए कालाबाजारी के आरोप में मरथुआ पंचायत के गंगौली के जनविक्रेता शिवनारायण कुमार एवं बेलसंडी पंचायत के राज कुमार आजाद के विरुद्ध 1955 की धारा 7 समेत कई धारा लगाया गया है. वहीं अन्य डीलरों की जांच की जा रही. बता दें कि स्थानीय विधायक राज कुमार राय ने समस्तीपुर समाहरणालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रखंड के डीलरों के खिलाफ सीएम से शिकायत की गयी थी.
इसे डीएम प्रणव कुमार ने गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त मो अफजालूर रहमान एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बैद्यनाथ महतो के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा टीम का गठन कर विगत गुरुवार को बिथान प्रखंड के सभी डीलरों के दुकान की औचक जांच की गयी थी. जांच के दौरान डीलरों में हड़कंप मच गया था. इस दौरान जांच में लगे अधिकारियों ने लाभार्थियों से राशन केरोसिन आदि से संबंधित पूछताछ कर लिखित शिकायत एवं राशन कार्ड की छाया प्रति जांच के लिए रख लिया था.