16 पार्षदों ने इओ से बैठक बुलाने की मांग
Advertisement
नप अध्यक्ष पर लगा अविश्वास प्रस्ताव
16 पार्षदों ने इओ से बैठक बुलाने की मांग मुख्य पार्षद पर पद के दुरुपयोग का आरोप समस्तीपुर : नगर परिषद एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुर्खियों में आ गया है. 29 में से 16 पार्षदों ने अध्यक्ष अर्चना देवी पर अविश्वास जताते हुए इओ से विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. […]
मुख्य पार्षद पर पद के दुरुपयोग का आरोप
समस्तीपुर : नगर परिषद एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुर्खियों में आ गया है. 29 में से 16 पार्षदों ने अध्यक्ष अर्चना देवी पर अविश्वास जताते हुए इओ से विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. साथ ही अध्यक्ष पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि नप कर्मियों से मिलकर पूर्व उपमुख्य पार्षद को फर्जी तरीके से एक वर्ष तक सरकारी लाभ पहुंचाया. साथ ही फर्जीवाड़ा को भी
अंजाम दिया जिसकी जांच चल रही है. वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो का कहना है कि मनमाने ढंग से एनजीओ द्वारा बिना बोर्ड के अनुमोदन के कार्य करवाया गया और उसका भुगतान भी हुआ. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के विरुद्ध आम जनता के द्वारा सरकारी संपत्ति एवं राशि के दुरुपयोग का मामला भी उच्च न्यायालय पटना में लंबित है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement