समस्तीपुर : आइएमए के आह्वान पर डॉक्टरों द्वारा अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दिये जाने वाले धरना कार्यक्रम का समर्थन मेडिल सेल्स रिप्रंटेटिवों ने किया है. बीएसएसआरयू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय चिकित्सा संघ की ओर से आयोजित धरना में उनका संघ भी समर्थन में शामिल रहेगा. संघ के सचिव पार्थो सिन्हा एवं सहायक सचिव श्याम सुंदर कुमार ने संयुक्त से रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि डॉक्टरों की मांग जायज है.
इसलिए उनका यूनियन डॉक्टरों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके धरना कार्यक्रम में भाग लेगा. बता दें कि आएमए ने पहले से ही यह घोषणा कर रखी है कि एक साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संघ को यह आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा.