हसनपुर स्थित एसबीआइ की एडीबी शाखा में जमा परची नहीं रहने के कारण ग्राहकों ने हंगामा किया़ मौके पर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया़ ग्राहकों ने काउंटर पर लगे शीशे तोड़ डाले़ शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ग्राहक एटीएम से ही पैसे निकाल सकेंगे़
Advertisement
एसबीआइ की एडीबी शाखा में तोड़फोड़
हसनपुर स्थित एसबीआइ की एडीबी शाखा में जमा परची नहीं रहने के कारण ग्राहकों ने हंगामा किया़ मौके पर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया़ ग्राहकों ने काउंटर पर लगे शीशे तोड़ डाले़ शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ग्राहक एटीएम से ही पैसे […]
हसनपुर : स्थानीय एसबीआइ की एडीबी की व्यवस्था से नाराज लोगों ने शनिवार को शाखा में जमकर तोड़फोड़ की. लेनदेन के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़ का रुख देखकर कर्मी सहम गये. सूचना पर पहुंचे बीडीओ प्रेम कुमार यादव व थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराने में सफलता हासिल की. बैंक परिसर में मौजूद नकुनी निवासी विनोद कुमार मुन्ना का कहना था कि बैंक में जमा परची उपलब्ध नहीं है.
ग्राहकों को बाहर फोटो स्टेट की दुकान से यह रुपये देकर खरीदनी पड़ रही है. इस व्यवस्था को लेकर जब बैंक के कर्मी से बात करने की कोशिश की गयी, तो कोई सीधे मुंह बात करने तक को तैयार नहीं हो रहे हैं. इतना ही नहीं, अपने ही पैसे पाने के लिए लोगों को रोज रोज बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसी से नाराज होकर लोगों ने शाखा में हंगामा करना शुरू किया. माहौल इतना भड़क गया कि ग्राहकों ने बैंक शाखा के काउंटर पर लगे शीशे को चकनाचूर कर दिया.
उपभोक्ताओं का आक्रोश देख कर इसकी सूचना बीडीओ व थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे पदाधिकारी ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को चार हजार तक रुपये बदला जा रहा है, जबकि बैंक में जमा करने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि एटीएम की प्रक्रिया करायी जा रही है. प्रक्रिया पूर्ण होने पर ग्राहक एटीएम से राशि निकाल सकते हैं. जमा परची फोटोस्टेट उपयोग करने के जवाब को बेबुनियाद बताया. उन्होंने
बताया कि उनको इस तरह की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement