समस्तीपुर : जिले से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक जिले के वारिसनगर थाने के एकद्वारी गांव में एक महिला ने बेटे-बेटी की मदद से अपने पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों की माने तो परिवार में रविवार की सुबह किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और यह विवाद मारपीट में बदलने के बाद हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट के दौरान मृतक अशोक पासवान की पत्नी, बेटा और बेटी ने मिलकर अशोक की जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों के मुताबिक बेटा,बेटी और पत्नी में से किसी ने लोहे के एक रॉड जिसे खंती कहा जाता है. उसी से अशोक के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद मृतक अशोक पासवान का बेटा घर से फरार हो गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ोसियों के मुताबिक घटना पारिवारिक विवाद में हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना के वक्त अशोक की पत्नी उषा देवी की पिटायी भी कर दी. उसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि स्थानीय पुलिस की माने तो पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मामला एक दूसरे से किसी बात को लेकर परिवार में हुए विवाद को ही इस हत्या का कारण बताया जा रहा है.