19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 401 कुष्ठ रोगियों की पहचान

रोग की दृष्टि से मोरवा प्रखंड संवेदनशील 183 मरीज रोगमुक्त हुए घोषित समस्तीपुर : जिले में 401 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान की गयी है. यह आंकड़ा बीते अगस्त महीने तक के सामने आये हैं. इन मरीजों को एमडीटी अभियान से जोड़ कर चिकित्सा शुरू कर दी गयी है. आंकड़े पर नजर डालें तो पता […]

रोग की दृष्टि से मोरवा प्रखंड संवेदनशील

183 मरीज रोगमुक्त हुए घोषित
समस्तीपुर : जिले में 401 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान की गयी है. यह आंकड़ा बीते अगस्त महीने तक के सामने आये हैं. इन मरीजों को एमडीटी अभियान से जोड़ कर चिकित्सा शुरू कर दी गयी है. आंकड़े पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस रोग की दृष्टि से जिले का मोरवा प्रखंड सर्वाधिक संवेदनशील जोन बनता जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में इस प्रखंड से अब तक 37 कुष्ठ रोग के मामले सामने आ चुके हैं. यह जिले के किसी भी प्रखंड में सर्वाधिक मिलने वाले कुष्ठ रोगियों की संख्या से कहीं अधिक है. जिला में कुष्ठ रोग के अब तक कुल 401 मामले आये हैं. इसमें नौ फीसदी मामले सिर्फ मोरवा के हैं
. इसके बाद सर्वाधिक मामलों में दलसिंहसराय व उजियारपुर प्रखंड शामिल हैं. यहां 27 व 22 मामले चिह्नित किये गये हैं. विभाग का दावा है कि अब तक पहचान में आये 401 मामलों में से 183 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसके बाद इन्हें रोग मुक्त घोषित कर दिया गया है. 218 रोगियों का इलाज अभी प्रखंड अस्पतालों में चल रहा है. कुष्ठ रोग के सबसे कम मामले पूसा से आये हैं.
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम
अस्पताल मरीजों की संख्याउपचारित मरीज
वारिसनगर 28 13
हसनपुर 17 9
खानपुर 14 5
बिथान 21 7
रोसड़ा 18 9
समस्तीपुर शहरी 9 6
समस्तीपुर ग्रामीण 19 5
कल्याणपुर 18 9
मोरवा 37 23
सरायरंजन 17 8
दलसिंहसराय 27 6
अस्पताल मरीजों की संख्याउपचारित मरीज
उजियारपुर 22 4
ताजपुर 16 10
पूसा 4 2
पटोरी 11 2
मोहिउद्दीननगर 12 6
विभूतिपुर 18 3
सिंघिया 26 12
मोहनपुर 22 17
विद्यापतिनगर 13 6
शिवाजीनगर 32 21
कुल 401 183

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें