23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग हो रहे डेंगू से आक्रांत

शाहपुर पटोरी : पटोरी प्रखंड में डेंगू से कई लोगों के आक्रांत होने से दहशत में जी रहे हैं. लोग लगातार इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है़ लगभग दो दर्जन लोगों के पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हुई है़ इनका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है़ वैसे […]

शाहपुर पटोरी : पटोरी प्रखंड में डेंगू से कई लोगों के आक्रांत होने से दहशत में जी रहे हैं. लोग लगातार इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है़ लगभग दो दर्जन लोगों के पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हुई है़ इनका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है़ वैसे कुछ लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए है़ं

डेंगू से प्रभावित लोगों ने हवासपुर गांव के गनौर मांझी, दरबार गांव की बॉबी, संग्रामपुर की उर्मिला, सुर्मिला, बहादुरपुर के अभिनंदन मिश्रा, पप्पू मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, रोहित, शशिधर, पटोरी रासो राय, कृष्णजीत चकरमन के नाम शामिल है़ं रोज-रोज डेंगू से प्रभावित नये लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है़ वैसे तो चिकित्सकों की बात माने तो इस बीमारी का इलाज खर्चीला है, जो गरीब गुरबों की बस की बात निजी क्लिनिकों में इलाज कराना संभव नहीं है़ अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए सिर्फ सीबीसी टेस्ट की व्यवस्था है, जो गरीब लोगों के लिए नाकाफी है़

इस बीमारी के फैलने से लोग हताश एवं निराश हो रहे है़ं इस बाबत डाॅ सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि डेंगू से प्रभावित लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है, अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए किट की खरीदारी की जा रही है़ फॉगिंग के लिए लिखा गया है़

समस्तीपुर >> गर्भवती महिलाओं को मिलेगा गाउन
जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 16-17 के बजट का अनुमोदन तथा अप्रैल से सितंबर 16 तक के व्यय का अनुमोदन किया गया. नियमित टीकाकरण के लिए कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेट का अवधि विस्तार किया गया. साथ ही सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली माताओं को गाउन दिया जायेगा. बैठक में आयुष चिकित्सक की सेवा का भी अवधि विस्तार किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार, एसीएमओ डॉ घनश्याम झा, उपाधीक्षक डॉ एएन शाही आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें