शाहपुर पटोरी : पटोरी प्रखंड में डेंगू से कई लोगों के आक्रांत होने से दहशत में जी रहे हैं. लोग लगातार इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है़ लगभग दो दर्जन लोगों के पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हुई है़ इनका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है़ वैसे कुछ लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए है़ं
डेंगू से प्रभावित लोगों ने हवासपुर गांव के गनौर मांझी, दरबार गांव की बॉबी, संग्रामपुर की उर्मिला, सुर्मिला, बहादुरपुर के अभिनंदन मिश्रा, पप्पू मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, रोहित, शशिधर, पटोरी रासो राय, कृष्णजीत चकरमन के नाम शामिल है़ं रोज-रोज डेंगू से प्रभावित नये लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है़ वैसे तो चिकित्सकों की बात माने तो इस बीमारी का इलाज खर्चीला है, जो गरीब गुरबों की बस की बात निजी क्लिनिकों में इलाज कराना संभव नहीं है़ अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए सिर्फ सीबीसी टेस्ट की व्यवस्था है, जो गरीब लोगों के लिए नाकाफी है़
इस बीमारी के फैलने से लोग हताश एवं निराश हो रहे है़ं इस बाबत डाॅ सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि डेंगू से प्रभावित लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है, अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए किट की खरीदारी की जा रही है़ फॉगिंग के लिए लिखा गया है़