21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्स के लिए अलग बनेगा ड्यूटी रूम

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द किये जाने के बाद अब पूरी जवाबदेही नर्सों के ऊपर आ गयी है. ए ग्रेड नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड का काम बखूबी निभाना भी शुरू कर दिया है. उनके लिए इमरजेंसी वार्ड में एक अलग से ड्यूटी रूम तैयार किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द किये जाने के बाद अब पूरी जवाबदेही नर्सों के ऊपर आ गयी है. ए ग्रेड नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड का काम बखूबी निभाना भी शुरू कर दिया है. उनके लिए इमरजेंसी वार्ड में एक अलग से ड्यूटी रूम तैयार किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार ने बुधवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को नर्सों के लिए ड्यूटी रूम एवं एक शौचालय बनाने का आदेश दिया है.

मुहर्रम में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रशासन को चौकस रहने का निर्देश दिया था. डीएम के आदेश के आलोक में सीएस ने बुधवार को इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बेड पर चादर नहीं देख सीएस ने स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर क्लास ली. अपनी मौजूदगी में बेड पर चादर डलवाया. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के कर्मियों का रूम चिकित्सक रूम व ओटी का निरीक्षण किया.

ओटी कक्ष के निरीक्षण के दौरान उससे लगे ड्रेसिंग रूम को इन्होंने नर्स के लिए ड्यूटी रूम बनाने का आदेश दिया. साथ ही वहीं एक कोने में शौचालय बनवाने को भी कहा. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एएन शाही, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी राय सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें