समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास दशवीं की रात केई प्रोडक्शन ममता मां के बैनर तले डांडिया व गरबा नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर की युवतियां, महिला व बच्चियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक लीवास में युवतियां देर रात तक डांडिया के साथ गरबा नृत्य पर थिरकती रही.
कार्यक्रम स्थल पर लाइट व साउंड की उत्तम व्यवस्था ने आयोजन में चार चांद लगा दिया था. गरबा के दौरान भावना सतीजा, भव्या सतीजा, राखी मोदी, प्रियंका मोदी, वंशिका मोदी, हरलीन कौर, साक्षी तनेजा, राधिका आदि ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. गरबा के दौरान पारंपरिक गीतों के अलावा युवतियां भक्ति गीतों पर भी झुमती नजर आयीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में डांस टीचर राकेश जी ने अहम भूमिका निभायी.