Advertisement
समस्तीपुर में गोली मार कर व्यवसायी की हत्या
समस्तीपुर : लूट के दौरान एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. घटना समस्तीपुर-पूसा रोड के हरपुर गांव के पास तब हुई, जब व्यवसायी अपनी दुकान बंद करके पूसा बाजार स्थित अपने घर जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक पर एक और व्यक्ति सवार था. घटना के बाद से उसका पता नहीं है. एसपी […]
समस्तीपुर : लूट के दौरान एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. घटना समस्तीपुर-पूसा रोड के हरपुर गांव के पास तब हुई, जब व्यवसायी अपनी दुकान बंद करके पूसा बाजार स्थित अपने घर जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक पर एक और व्यक्ति सवार था. घटना के बाद से उसका पता नहीं है. एसपी नवल किशोर सिंह का कहना है कि व्यवसायी से चार लाख की लूट हुई है. विरोध करने पर गोली मारी गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी. दो बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, व्यवसायी के परिजनों ने अस्पताल में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये विरोध जताया.
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी अवधेश कुमार की शहर में होलसेल की दुकान है. उसके पास हिन्दुस्तान लीवर की एजेंसी है. शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान बंद करने के बाद वो अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहा था. इस दौरान उसके पास चार लाख रुपये थे.
शहर के बाहर जैसे ही वह हरपुर गांव के पास पहुंचा. वहां दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इसका अवधेश ने विरोध किया, तो उसे गोली मार दी गयी. अवधेश के सीने में एक गोली लगी, जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने उसका बैग और लैपटॉप ले लिया. बैग में दिन की कमाई के चार लाख रुपये थे.
इसके बाद मौके से फरार हो गये. वहीं, अवधेश की बाइक पर सवार उसका एक साथी का घटना के बाद पता नहीं है. बताया जाता है कि जो व्यक्ति अवधेश के साथ बैठा था, वो उसकी दुकान में काम करनेवाला हो सकता है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी थी.
वहीं, गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी अवधेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे अवधेश के परिजनों ने पुलिस पर नाकामी व लापरवाही का आरोप लगाया और विरोध जताया.
अवधेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. व्यवसायी की उम्र लगभग चालीस साल बतायी जा रही है. घटना के बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गयी, लेकिन देर रात तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी. वहीं, सूचना मिलने पर एसपी नवल किशोर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement