समस्तीपुर : जितवारपुर स्थित समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अभिलेख समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. कार्यालय परिसर में अंचल गार्ड के अलावा सैप जवानों की तैनाती है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले की जांच की. मामले में नाजिर रमेश कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
Advertisement
ताला तोड़ प्रखंड कार्यालय में चोरी
समस्तीपुर : जितवारपुर स्थित समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अभिलेख समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. कार्यालय परिसर में अंचल गार्ड के अलावा सैप जवानों की तैनाती है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले की जांच की. मामले में नाजिर रमेश कुमार के […]
चोर बीडीओ भुवनेश्वर मिश्रा के कक्ष का ताला तोड़कर एलसीडी टीवी के अलावा
ताला तोड़ प्रखंड…
सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क व सैमसंग का एक मोबाइल भी ले गये. वहीं, अंचल कार्यालय का ताला तोड़कर सेवा पुस्तिका व कई संचिकाएं अपने साथ ले गये. इसके अलावा चोरों ने सीडीपीओ विनीता भारती के कक्ष का ताला तोड़ कर बैटरी इन्वर्टर व एमआइएस प्रशिक्षण कार्यक्रम से राशि की चोरी कर ली. बीडीओ भुनेश्वर मिश्रा ने बताया कि सुबह कार्यालय की सफाई के लिए पहुंचे कर्मी श्याम कुमार ने कार्यालय का ताला टूटा हुआ देखकर इसकी सूचना दी.
घटना से पूर्व कैमरे पर चढ़ाई पन्नी
कार्यालय में घुसने से पूर्व चोरों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला पन्नी लगा दिया था. ताकि उनकी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो सके. जाते समय सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेकर चले गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दारोगा सचिंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे मामला संचिकाओं की चोरी का लगता है. चोर अलमारी में नकद राशि खोज रहे थे. चोर आसपास के ही हैं, जिन्हें कार्यालय के बारे में पहले से पूरी जानकारी है.
जितवारपुर कार्यालय में हुई घटना
अभिलेख समेत कई फाइल व नगदी ले गये चोर
सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गये चोर
सीओ व सीडीपीओ के कार्यालय में भी की चोरी
मुफस्सिल पुलिस ने दर्ज की घटना की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement