मोरवा/ताजपुर : ताजपुर थान क्षेत्र के मोरवा प्रखंड स्थित अमृतपुर गांव में सड़क किनारे स्थित एक गोदाम से सोमवार की देर रात भारी मात्रा में अवैध खाद्यान्न जब्त किया गया. डीएसपी तनबीर अहमद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कुल 693 बोरा में पैक चावल एवं गेहूं जब्त किये गये. इसमें ट्रक पर लोड […]
मोरवा/ताजपुर : ताजपुर थान क्षेत्र के मोरवा प्रखंड स्थित अमृतपुर गांव में सड़क किनारे स्थित एक गोदाम से सोमवार की देर रात भारी मात्रा में अवैध खाद्यान्न जब्त किया गया. डीएसपी तनबीर अहमद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कुल 693 बोरा में पैक चावल एवं गेहूं जब्त किये गये. इसमें ट्रक पर लोड किये गये 315 बोरा एवं गोदाम में रखे गये 364 बोरा चावल तथा 14 बोरा गेहूं बरामद किया गया.
बताया जाता है कि डीएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में छापेमारी की. एक ट्रक पर खाद्यान्न लोड कर कारोबारी कहीं अन्यत्र जगह बेचने के फिराक में था. पुलिस को आते देख कारोबारी भागने में सफल रहा. वहीं शत्रुघ्न सहनी नामक एक मजदूर को पुलिस ने गोदाम से गिरफ्तार किया. मंगलवार को मोरवा एमओ रंजीता वर्मा, पूसा एमओ प्रभात कुमार एवं ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार की देखरेख में सभी खाद्यान्न को जब्त कर निकसपुर पैक्स अध्यक्ष राम पांडव के जिम्मेनामा पर सुपुर्द कर दिया गया. जब्त खाद्यान्न एसएफसी का बताया जा रहा है.
गोदाम के मालिक अनिल कुमार ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. बता दें कि इन दिनों ताजपुर एवं मोरवा प्रखंड में खाद्यान्न का कालाबाजारी चरम सीमा पर है. पिछले एक साल के अंदर पुलिस द्वारा आधे दर्जन जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में खाद्यान्न जब्त किया जा चुका है, लेकिन इससे कारोबारियों पर कोई फर्क नहीं पर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के अनाज प्रशासन द्वारा जब्त किये जाते रहे हैं. पुलिस द्वारा उस मामले में मिर्जापुर निवासी मंशी सहनी के बेटे शत्रुघ्न सहनी, गोदाम के मालिक अनिल ठाकुर एवं ट्रक के मालिक एवं ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने
अनाज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.