22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस को घेरा, हंगामा

गुस्सा.17 महीनों से वेतन नहीं मिलने पर टूटा ए ग्रेड नर्सों का सब्र सीएस को उनके ही आवास में एक घंटा तक बनाये रखा बंधक तत्काल नर्सों के चार महीने के वेतन पास करने के बाद शांत हुआ मामला समस्तीपुर : सदर अस्पताल में लगातार 17 महीनों तक बिना वेतन काम करने वाली ए ग्रेड […]

गुस्सा.17 महीनों से वेतन नहीं मिलने पर टूटा ए ग्रेड नर्सों का सब्र

सीएस को उनके ही आवास में एक घंटा तक बनाये रखा बंधक
तत्काल नर्सों के चार महीने के वेतन पास करने के बाद शांत हुआ मामला
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में लगातार 17 महीनों तक बिना वेतन काम करने वाली ए ग्रेड नर्सों के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया. वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक चुकी ये नर्सें मंगलवार को उग्र हो गयीं. वेतन से वंचित सभी 29 नर्सें एकजुट होकर सीएस के आवास पर पहुंचीं और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सीएस एवं डीएस कार्यालय के कर्मियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की.
नर्सों ने आवास पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार को उनके ही आवास पर बंधक बना लिया और तत्काल वेतन भुगतान की मांग पर अड़ गयीं. अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही ए ग्रेड नर्स उषा कुमारी, पिंकी कुमारी, रेणु कुमारी, स्वेता कुमारी, सरोजनी कुमारी, सीमा कुमारी, शीला कुमारी, शशि कुमारी, शारदा कुमारी, मीरा कुमारी एक एवं दो, अनिता कुमारी एक एवं दो, शोभा कुमारी, प्रेमलता सिन्हा, प्रेमलता एक एवं दो, रतन कुमारी, सुजीता कुमारी, रीतम कुमारी, कमली कुमारी, नीलम कुमारी, आशा कुमारी आदि का कहना था कि एनाउंसमेंट रहने के बाद भी हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है. नर्सों का कहना था कि वेतन नहीं मिलने से हमारा पूरा परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया है. कइयों के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. 17 महीनों तक वेतन नहीं मिलने से अंदर तक टूट चुकी कई नर्सें अपनी समस्याओं को बताकर रोने भी लगी थी. बाद में घटना की सूचना पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी शंभू सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कुछ कर्मियों ने पहल की. नर्सों की मांग को लेकर सीएस के साथ वार्ता की. वार्ता के बाद सीएस कार्यालय के लिपिक संजय कुमार को बुलाकर तत्काल सीएस ने नर्सों के चार महीने के वेतन को पास किया और एक से दो दिन में भुगतान करवाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया.
एनाउंसमेंट के हिसाब से अन्य कर्मियों का वेतन अगस्त माह तक क्लीयर कर दिया गया है. नर्सों के वेतन भुगतान में अनुपस्थिति विवरणी में त्रुटि के कारण कुछ विलंब हुआ. तत्काल नर्सों को चार महीने का वेतन दिया जा रहा है. राशि बचने पर दुर्गा पूजा तक एक माह का और वेतन दिया जायेगा. बाकी बचे वेतन का भुगतान भी बाद में कर दिया जायेगा.
डॉ अवध कुमार, सीएस, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें