समस्तीपुर : जिले में नये मतदाताओं के नाम सूची दर्ज करने का काम पहली अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन को लेकर भी आवेदन लिये जायेंगे. निर्वाचन कोषांग इसकी तैयारियों में जुट गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी सौहेल अहमद ने बताया कि इसके साथ ही मतदाता सूची से नाम विलोपन, मतदाता सूची में फोटो सुधार व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ बदलने के लिये भी आवेदन लिये जायेंगे.
लोगों को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए सभी बीएलओ को आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. जहां से लोग निशुल्क आवेदन पत्र लेंगे. इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय में भी आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है. लोग सभी संबंधित सूचनाएं आवेदन में भरकर इसे बीएलओ,प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में जमा कर सकेंगे. मतदाता नये नाम जोड़ने के लिये प्रपत्र छह में आवेदन करेंगे. प्रपत्र सात में नाम विलोपन किया जायेगा. प्रपत्र आठ में नाम व छाया संशोधन के लिये आवेदन लिये जायेंगे. वहीं प्रपत्र आठ में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण के लिए आवेदन लिये जायेंगे.