विभूतिपुर : थानाक्षेत्र के भूसवर गांव में अपराधियों ने शनिवार की रात मुखिया मनोज कुमार के साले मुकेश कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी. मुकेश का शव रविवार सुबह धनियां चौर में मिला. घटना के विरोध में मुखिया समर्थकों ने शाहपुर चौक के पास समस्तीपुर-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया. इससे पांच घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप हो गया. बाद में पुलिस ने जाम समाप्त कराया.
Advertisement
विभूतिपुर में मुखिया के साले की लगा रेत हत्या
विभूतिपुर : थानाक्षेत्र के भूसवर गांव में अपराधियों ने शनिवार की रात मुखिया मनोज कुमार के साले मुकेश कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी. मुकेश का शव रविवार सुबह धनियां चौर में मिला. घटना के विरोध में मुखिया समर्थकों ने शाहपुर चौक के पास समस्तीपुर-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया. इससे पांच घंटे […]
बताया जाता है कि मुकेश बेगूसराय के बनौली गांव के बालेश्वर महतो का पुत्र था. वह अक्सर बहन के यहां ही रहता था. रात में वह गांव के चौक पर नाच देखने के लिए गया था. लोगों का कहना है कि करीब दो बजे तक मुकेश नाच
विभूतिपुर में मुखिया
देख रहा था. बाद में वह साइकिल से घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर मुखिया मनोज ने समर्थकों के साथ उसकी खोजबीन की. इसी दौरान धनिया चौर में उसकी लाश मिली. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, घटना की सूचना पर डीएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मुखिया मनोज रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं.
भूसवर गांव
की घटना
धनियां चौर में मिला शव
घटना के विरोध में मुखिया समर्थकों ने जाम की सड़क
मृतक बेगूसराय जिले के बनौली का था रहनेवाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement