रोसड़ा : थाना क्षेत्र के भिरहा गांव में मंगलवार की रात तेरह वर्षीय किशोरी से दो भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच और बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा में महिला थाना समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों आरोपित भाई लड़की के बगलगीर हैं. घटना की रात लड़की अपने घर में थी.
इसी बीच आरोपित उसके घर पहुंच कर किसी काम के बहाने उसे बाहर बुला लिया. जैसे ही लड़की घर से बाहर निकली आरोपितों ने उसका मुंह बंद कर दिया. साथ ही जबरन उठा कर अपने साथ लेकर चले गये. पीड़िता का कहना है कि आरोपित उसे एक झोंपड़ीनुमा घर में ले गये. जहां दोनों भाइयों ने से बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों लड़के उसे झोंपड़ी में ही छोड़ कर भाग निकले. इस बीच परिजनों ने घर में अपनी लड़की को नहीं पाकर उसकी खोजबीन शुरू की.
लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. परिजन अभी शंकित थे ही कि लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरे घटना क्रम की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद परिजनों ने तत्काल थाने पहुंच कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष नरेश पासवान का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपितों में से एक पंकज दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में लड़की को मेडिकल के लिए समस्तीपुर भेजा गया है. जहां उसका बयान भी दर्ज किया जायेगा. इसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.