21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी स्टेशन पर छापेमारी दो टिकट बिचौलिये गिरफ्तार

समस्तीपुर : रेलवे की सीआइबी टीम ने सोमवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंडल के मधुबनी स्टेशन पर छापेमारी कर दो टिकट बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. टिकट दलाल के पास से दरभंगा से बेंगलुरू तक के चार टिकट के अलावा दो सादा मांग पत्र भी बरामद किये गये हैं. सीआइबी ने […]

समस्तीपुर : रेलवे की सीआइबी टीम ने सोमवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंडल के मधुबनी स्टेशन पर छापेमारी कर दो टिकट बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. टिकट दलाल के पास से दरभंगा से बेंगलुरू तक के चार टिकट के अलावा दो सादा मांग पत्र भी बरामद किये गये हैं.

सीआइबी ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बाद में इस मामले में दरभंगा आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान तैयब अली अकबरपुर मधुबनी व शिवम कुमार साह, टाउन क्लब मधुबनी के रूप में की गयी है. सीबीआइ इंस्पेक्टर ने श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मधुबनी से किसी ने डीआरएम सुधांशु शर्मा को स्टेशन पर टिकट की दलाली किये जाने की सूचना दी. इस पर डीआरएम ने मंडल सुरक्षा आयुक्तÂबाकी पेज 15 पर

मधुबनी स्टेशन पर
विजय प्रकाश पंडित को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस पर सीआइबी इंस्पेक्टर के अलावा दारोगा एचके राय, एसके मेहता सिपाही कुंदन कुमार व संजय सिंह की टीम बनाकर छापेमारी की गयी.
स्टेशन पर ही टिकट दलाल बिताता था रात
सीआइबी इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दलाल तैयब अली व शिवम ने बताया कि वह दोनों रात स्टेशन पर ही बिताता है. सुबह किसी यात्री के आने से पूर्व एक व दो नंबर में लग जाता था. लोगों से टिकट कटाने के बदले एक टिकट पर पांच सौ से एक हजार रुपये तक लेता था. उन्होंने कहा कि आरोपितों ने स्वीकार किया है कि दोनों पैसे के लिए यह धंधा लंबे समय से कर रहा था.
चार टिकट के अलावा रिजर्वेशन फार्म बरामद गिरफ्तार बिचौलिये ने कहा, पैसे के लिए करते हैं काम
आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर की गयी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें