23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने स्कूल में फिर किया हंगामा

समस्तीपुरः प्रखंड के कर्पूरी ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डढ़िया बेलार में शिक्षक रामचंद्र सिन्हा व शिक्षिका भारती कुमार को गुरुवार को भी विद्यालय में देख ग्रामीण हंगामा मचाने लगे. सूचना मिलते ही डीइओ ने डीपीओ स्थापना, बीआरसीसी व बीइओ को भेज कार्रवाई का आदेश देते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. त्वरित कार्रवाई करते […]

समस्तीपुरः प्रखंड के कर्पूरी ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डढ़िया बेलार में शिक्षक रामचंद्र सिन्हा व शिक्षिका भारती कुमार को गुरुवार को भी विद्यालय में देख ग्रामीण हंगामा मचाने लगे. सूचना मिलते ही डीइओ ने डीपीओ स्थापना, बीआरसीसी व बीइओ को भेज कार्रवाई का आदेश देते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.

त्वरित कार्रवाई करते हुए बीइओ सुदेश्वर साह ने शिक्षक रामचंद्र सिन्हा को बुनियादी विद्यालय डोडरी कल्याणपुर व शिक्षिका भारती कुमारी को प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी पोखरैरा में पदस्थापित करने का निर्देश देते हुए पत्र थमा दिया. इससे पूर्व ग्रामीण दोपहर 1 बजे के बाद विद्यालय परिसर पहुंच शैक्षणिक व्यवस्था की खोज खबर लेने में जुट गये.

इस दौरान दोनों शिक्षकों को देखते ही आक्रोशित होकर हंगमा मचाने लगे. इधर, शिक्षिका भारती कुमारी के पति लगभग 3 बजकर 30 मिनट में जब विद्यालय पहुंचे तो उन्हें देख ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे. ग्रामीण शिक्षिका के पति को विद्यालय से बाहर निकलने को कह रहे थे. इस क्रम में हाथापायी की नौबत को देख डीपीओ स्थापना अवधेश प्रसाद सिंह ने अविलंब मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस बल के पहुंते ही मामला को समझा बुझा कर समाप्त कराया गया.

बताते चलें कि शिक्षिका के पति गणोश कुमार कर्पूरी ग्राम मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. बीइओ ने विद्यालय अवधि में दूसरे विद्यालय में पहुंचने पर क्षोभ व्यक्त किया. मौके पर बीआरसीसी सौरभ कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें