समस्तीपुर : जयनगर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की छत से सोमवार शाम गिरकर एक रेलकर्मी घायल हो गया. उसे सहकर्मियों ने दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उसे पटना भेज दिया गया है. रेलकर्मी की पहचान अमित कुमार के रूप में की गयी है, जो उक्त ट्रेन का एसी मिस्त्री बताया गया है.
वह ऑन ड्यूटी ट्रेन के साथ दिल्ली जा रहा था. घटना जयनगर व मधुबनी स्टेशन के बीच की बतायी गयी है. सीनियर विद्युत मंडल अभियंता एके चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रेलकर्मी कोमा में है, जिस कारण यह पता नहीं चल सका है कि वह ट्रेन से कैसे गिरा. रेलकर्मी के होश में आने के बाद घटना के कारणों का खुलासा होगा. रेलकर्मी को बेहतर उपचार के लिए पटना भेज जा रहा है.